अदब से चूम ले हर ज़र्रा तू मदीने का
कि यह मक़ाम है नादाँ बड़े क़रीने का
है जिसमे जज़्बऐ ज़ौक़े सफर मदीने का
इसी हयात में बस ज़ाएक़ा है जीने का
madaarimedia.com
बता रही है हमें सूरहे अलम नशराह
है गोशा गोशा मुजल्ला नबी के सीने का
वो जिसकी आल है कश्तीए नूह की मानिन्द
है नाखुदा वही लोगो मेरे सफीने का
करम की एक नज़र इसपे रहमते आलम
न टूट जाए भरम दिल के आबगीने का
कभी तो चमकेगा अपने नसीब का तारा
कभी तो तैबा में मौक़ा मिलेगा जीने का
चमन में सारे गुलाबों का ताजदार बना
गुलाब पा के उतारा तेरे पसीने का
है सोज़ रिंद में अब भी बिलाल सी मस्ती
सलीक़ा हो मए इश्क़े नबी जो पीने का
कि यह मक़ाम है नादाँ बड़े क़रीने का
है जिसमे जज़्बऐ ज़ौक़े सफर मदीने का
इसी हयात में बस ज़ाएक़ा है जीने का
madaarimedia.com
बता रही है हमें सूरहे अलम नशराह
है गोशा गोशा मुजल्ला नबी के सीने का
वो जिसकी आल है कश्तीए नूह की मानिन्द
है नाखुदा वही लोगो मेरे सफीने का
करम की एक नज़र इसपे रहमते आलम
न टूट जाए भरम दिल के आबगीने का
कभी तो चमकेगा अपने नसीब का तारा
कभी तो तैबा में मौक़ा मिलेगा जीने का
चमन में सारे गुलाबों का ताजदार बना
गुलाब पा के उतारा तेरे पसीने का
है सोज़ रिंद में अब भी बिलाल सी मस्ती
सलीक़ा हो मए इश्क़े नबी जो पीने का
ـــــــــــــــــــــــــــــــــــــــ