हबीबे शाफए महशर का नाम है शब्बीर
फिदाये साहिबे कौसर का नाम है शब्बीर
रजा ए खालिक अकबर का नाम है शब्बीर
वकारे दीन पयम्बर का नाम है शब्बीर
शुजाए फातहे खैबर का नाम है शब्बीर
सवारे दोशे पयम्बर का नाम है शब्बी
जो पूछा हमसे नकीरैन ने तो हम बोले
हमारे आका का सरवर का नाम है शब्बीर
सिराते हक से भटकने का हम को खौफ नहीं
हमारी राहों के रहबर का नाम है शब्बीर
उन्ही ने दीन बचाया है जान को दे कर
कतीले दीने पयम्बर का नाम है शब्बीर
दिलो निगाह में जिसकी थी अजमते काबा
शजर एक ऐसे दिलावर का नाम है शब्बीर


