किसे मिली है बलन्दी ऐसी किसे मिला है कमाल ऐसा जमाले युसुफ भी हैरती है, है मुस्तफा का जमाल ऐसा चमक रहा है फलक पे सूरज तुम्हारे तल्वों की रोशनी से हो जैसे नाखुन का वो तराशा है आस्माँ पर हिलाल ऐसा ...
वुजूदे खाक में नूरी समन्दर डूब जाते हैँ तुम्हारे इश्क में आका हम अक्सर डूब जाते हैँ नबी के नाम लेवा दौड़ते फिरते हैं दरिया पर जो हैं अज़्मत के मुनकिर मिस्ले पत्थर डूब जाते हैं जमाले यूसुफी कुरबा...
मोहम्मदुन नबीयोना मोहम्मदुन नबीयोना मोहम्मदुन नबीयोना मोहम्मदुन नबीयोना हबीबोना तबीबोना गयासोना मुगीसोना रहीमोना करीमोना अयानोना मोईनोना बशीरोना नजीरोना सिराजोना मुनीरोना अमीरोना अमीनोना मोहम्मद...
देखेगें नबी मुझको भी रहमत की नज़र से आएगा बुलावा मेरा सरकार के दर से एक उम्र जो तैबा की जुदाई में जला है कैसे भला जल जाएगा वो नारे सकर से रब चाहे जिसे उसको ही मिलती है ये नेअमत इश्के नबी मिलता न...
अल मदीना अल मदीना अल मदीना अल मदीना खुल्द का लोगों है जीना अल मदीना अल मदीना रहमतों का है ख़ज़ीना अल मदीना अल मदीना साकिये कौसर कहाँ है बाइसे ज़मज़म कहाँ हैं छलकते जामे इश्के सरवरे आलम कहाँ कह उठा...
झूम उठे महो अख्तर आमेना के घर आया जब खुदा का पैगम्बर आमेना के घर आया फिक्र क्यूँ करें आसी हश्र में शफाअत की आज शाफए महशर आमेना के घर आया जिसके इक इशारे पर चाँद होगा दो टुकड़े इखतियारे कुल लेकर आ...
जल्वए नूरे मोहम्मद मरकज़े अन्वार से हुस्न आलम को मिला है अहमदे मुख्तार से दिन हुआ रोशन तुम्हारे रुए पुर अन्वार से रात ने पाई सियाही गेसुए खमदार से कोई तेरे हुस्न की कीमत लगा सकता नहीं ये सदाएँ आ...
जब परीशों हों नबी के उम्मती महशर के दिन थाम लें बढ़ कर वो दामाने नबी महशर के दिन रब बनाएगा उन्हीं को जन्नती महशर के दिन जो भी हैं सच्चे गुलामाने नबी महशर के दिन जिसमें शामिल हो न हुब्बे अहमदी मह...
और अपने पास क्या है रहमतुल लिल आलमीन बस तुम्हारा आसरा है रहमतुल लिल आलमीन धूप शिददत की कयामत की तपिश महशर का दिन आपकी सर पर रिदा है रहमतुल लिल आलमीन मरकजे अहले वफा है रहमतुल लिल आलमीन आपका जो नक...
वहाँ जर्रा जर्रा महो कहकशाँ है मदीना जहाँ है मदीना जहाँ है वहीं सरनिगूँ रिफअते आस्माँ है मदीना जहाँ है मदीना जहाँ है अबूबकरो उस्मानो फारुको बूज़र अली फात्मा और शब्बीरो शब्बर बताऊँ के इन सब का मर...
