शाह भी उनके दरबार में बिक गए

 शाह भी उनके दरबार में बिक गए

जो मदीने के बाजार में बिक गए


कोई अन्दाजा कीमत का क्या कर सके

हम तो जा कर दरे यार में बिक गए


गौसो अक्ताबो अफ्रादो अबदाल सब

जो गए तेरे दरबार में बिक गए


छा गई हर तरफ जिस घड़ी नफरतें

या नबी हम तेरे प्यार में बिक गए


मुफ्ती तौहीने कब्रे रिसालत करें

जो थे अपने वह अगयार में बिक गए


शह ने सब्रो तहम्मुल खुदा से लिया

और लईं तीरो तलवार में बिक गए


हों वह सिद्दीको फारूको उस्माँ अली

तेरे चेहरे के अनवार में बिक गए


जिसको खतरा नहीं है खिज़ां का कभी

हम शजर ऐसे गुलज़ार में बिक गए


अहसना मिनका हस्सान ने जब कहा

हम शजर उनके अशआर में बिक गए
__

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *