फरिश्ते यूँ इबादत कर रहे हैं तेरे दर की जियारत कर रहे हैं अदा आका की सुन्नत कर रहें हैँ अली से हम मोहब्बत कर रहे हैं सितारो आओ बढ़के दो गवाही वो ऐलाने नबुव्वत कर रहें है वो सिदरा से भी आगे जा चु...
सभी आसियों का वही आसरा है जो महबूबे हक हैरसूले खुदा है मोहम्मद का रुत्बा जहाँ में सिवा है कोई उनके जैसा नहीं दूसरा है बढ़ी और भी आतिशे इश्के अहमद मदीने से आई जो ठन्डी हवा है करम कीजिये नाखुदाए म...
हुजूरी की हर दम दुआ माँगते हैं इन आँखों में आँसू मचलते मचलते दयारे मदीना से हम दूर रहकर कहाँ तक रहेगें तड़पते तड़पते तेरी जुल्फ का मोजिजा है ये आका दो आलम रहेगें महकते महकते जिया चाँद तारों को द...
मेरे आका करम फरमाइयेगा मदीना हमको भी बुलवाइयेगा कभी सर पर मेरे जो आए मुश्किल मदद के वास्ते आ जाइयेगा यकीनन आएगें नूरे मुजस्सम न हरगिज़ कब्र में घबराइयेगा हो दिल तैबा की फुरकत से परेशाँ नबी की ना...
फिदाका या रसूलल्लाह फिदाका या रसूलल्लाह जमाले रुए अन्वर से हैं ये आँखे मेरी रौशन पसीना तेरा महकाए हुए है दिल का ये गुलशन बसा इस दिल में बस तू है कि साँसों में तेरी बू है है जेहनों में तेरा नक्शा...
या अय्यो हन्नबी या अय्यो हन्नबी मुज़्ज़म्मिलो मुददस्सिरो यासीन वल क़रशी मुज़्ज़क्किरो मोहम्मदो महमूद वल मक्की नूरुँ व अब्तही या अय्यो हन्नबी तुम बाइसे तकमिले दीं खत्मे रुसुल तुम हो हो मन्जिले रा...
शाफए हश्र के दामन की हवा मिल जाए हम गुलामों को भी जन्नत का मजा मिल जाए लहलहा उठ्ठे मेरे आका मेरी किश्ते हयात आपकी जुल्फ की जो काली घटा मिल जाए फिर उसे खौफ हो महशर का न फिक्रे दोजख आप मिल जाएँ जि...
हजरते आयशा ने कहा आपके सामने हेच सूरज की भी है जिया आपके सामने आपने जब कदम रख दिये मोम पत्थर हुए संग रेजों ने कल्मा पढ़ा आपके सामने काबा कौसेन को देख लो इस पे शक है अगर शब है मेराज की है खुदा आप...
कोई नहीं अपना है हमदम रहमते आलम रहमते आलम लब पे यही रहता है हरदम रहमते आलम रहमते आलम चैन आ जाएगा बिसमिल को जुल्मत दूर करो इस दिल को नूर से भर दो नूरे मुजस्म रहमते आलम रहमते आलम बागे नबुव्वत की क...
मोहम्मद जो आए मोहम्मद जो आए तो फिर जुल्मतों के कदम थरथराए मोहम्मद जो आए मोहम्मद जो आए बड़ा खौफ था हम थे जुल्मत की जद में अंधेरा बहुत था हमारी लहद में वो आए तो अन्वार भी साथ लाए मोहम्मद जो आए मोह...