मोहम्मदुन नबीयोना मोहम्मदुन नबीयोना

 मोहम्मदुन नबीयोना मोहम्मदुन नबीयोना

मोहम्मदुन नबीयोना मोहम्मदुन नबीयोना


हबीबोना तबीबोना गयासोना मुगीसोना

रहीमोना करीमोना अयानोना मोईनोना

बशीरोना नजीरोना सिराजोना मुनीरोना

अमीरोना अमीनोना मोहम्मदुन नबीयोना


तुम्हीं से या नबी हमें शऊरे बन्दगी मिला

सलीकाए हयात भी तुम्ही से या नबी मिला

सहाबिये नबी मिले हसन मिले अली मिले

मिले शहीदे करबला मोहम्मदुन नबीयोना


तुम्हारा जो गुलाम है उसे किसी का डर नहीं

न उसको फिक्रे कब्र है और हश्र का खतर नहीं

घड़ी जब ऐसी आएगी हमारे सर पे छाएगी

तुम्हारे फज़ल की रिदा मोहम्मदुन नबीयोना


तेरा दयार हो नसीब अब तो सय्यदुल बशर

हमारी सम्त भी उठे इनायतों की इक नज़र

दुखी हूँ प्यार चााहिये तेरा दयार चााहिये

कुबूल हो ये इल्तजा मोहम्मदुन नबीयोना


तुम्हारी अजमतें भला करें तो कैसे हम बयाँ हैं

हम ज़मी की पस्तियाँ हो तुम बलन्द आस्माँ

तुम्हारे वास्ते शहा बनी जमी बने जमाँ

हो तुम हबीबे किबरिया मोहम्मदुन नबीयोना


हर एक शै पे दे दिया खुदा ने इख्तियार है

करार तुमसे माँग ले जो कोई बेकार है

हर एक हादसा टला तुम्हीं से आसरा मिला

जो मुश्किलों में दी सदा मोहम्मदुन नबीयोना


नबी तु ही करीम है रऊफ है रहीम है

बहारे कल्बों जाँ है जिससे तू वही शमीम है

दुखो से जो निकाल दे बलाएं सर से टाल दे

वो कौन है तेरे सिवा मोहम्मदुन नबीयोना


तुम्हीं हो फख्रे अम्बिया तुम्हीं हबीबे किब्रिया

तुम्हीं शफीये दोसरा हो बेकसों के आसरा

हो तुम दिलों का मुददआ हो राहे हक के रहनुमा

हो तुम हमारे पेशवा मोहम्मदुन नबीयोना


करीमो अकरमुल बशर हसीनों अहसनुल कमर

अना गुलामुका शजर दोआई मिन्का मुख्तसर

इज़ा तज़ीयो साअतुन बेका तजीयों रहमतुन

फतुग्फेरो जुनूबना मोहम्मदुन नबीयोना


कभी तो ज़ालिमों के जुल्म का जवाब आएगा

यकीँ है मुझको अय शजर के इन्कलाब आएगा

अभी तो मेंहदी आएगें पयामे अम्न लाएगें

हर एक देगा ये सदा मोहम्मदुन नबीयोना
__

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *